लेखनी प्रतियोगिता -02-Feb-2022
जरा जरा से
जाहिर है के तारीफ नहीं करोगे
हमारी, पर तुम जानते खूब
हो खूबियों को हमारी।
वो क्या है के तारीफ
करना भी एक हुनर ही है।
और उसमे अच्छी नहीं
तालीम तुम्हारी।
तो बात तय है कि
खूबियों के कायल
तुम भी हो।
हमारे इश्क में
जरा जरा से ही
सही पागल तुम भी हो।
कह भी दो कहने में
हर्ज ही क्या है
वरना देर हो जाएगी।
और डॉली रुखसत हो
जाएगी किसी और के हमारी।
By-Rekha mishra
Please login to leave a review click here..
RKBS
03-Feb-2022 11:17 PM
😊
Reply
Sudhanshu pabdey
02-Feb-2022 09:18 PM
Very nice
Reply
Rekha mishra
02-Feb-2022 04:23 PM
🤟
Reply